चलिए देखते है साल 2023 में श्राद्ध कब से शुरू है और देसी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष में पितृ पक्ष यानि श्राद्ध का अंतिम दिन कौन सी तारीख को पड़ रहा है. यदि आप Shradh Start Date के बारे में जानना चाहते है. तो इस पोस्ट को ध्यान से देखते रहे क्योंकि यहाँ आपको तिथि और पंचांग के बारे में सब कुछ डिटेल में बताया गया है.
श्राद्ध कब से शुरू है
2023 में श्राद्ध यानि पितृ पक्ष 29 सितंबर 2023 को शुक्रवार से शुरू है, और यह इस बार भादवा (भाद्रपद) मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को पड़ रही है. इसके अलावा श्राद्ध (पितृ पक्ष) 14 अक्टूबर 2023 को शनिवार से खत्म हो रहा है. श्राद्ध के लास्ट दिन आश्विन मास की अमावस्या तिथि पड़ रही है.
Festival | Date |
---|---|
Sharad Start Date 2023 (Pitru Paksha) | 29 September 2023 |
Sharad Last Date 2023 (Pitru Paksha) | 14 October 2023 |
सवाल जबाब:-
-
पितृ पक्ष कब से शुरू है?
साल 2023 में पितृ पक्ष सितम्बर महीने की 29 तारीख को शुरू हो रहा है.
-
पितृ पक्ष कब खत्म हो रहा है?
इस बार 2023 में पितृ श्राद्ध अक्टूबर महीने की 14 तारीख को खत्म हो रहा है.
यह भी देखें: